25.3 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

“शबद अपार्टमेंट त्रासदी: आग से जान बचाने के प्रयास में मारे गए तीनों लोगों के शव परिजनों को सौंपे”

News"शबद अपार्टमेंट त्रासदी: आग से जान बचाने के प्रयास में मारे गए तीनों लोगों के शव परिजनों को सौंपे"

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) दिल्ली में भीषण आग लगने के बाद अपार्टमेंट के फ्लैट से कूद कर जान गंवाने वाले तीन लोगों के शव उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

यश यादव, उनकी बेटी आशिमा और रिश्तेदार शिवम के शव पोस्टमार्टम सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके परिजन को सौंप दिए गए।

यादव के पारिवारिक मित्र अमित भंडारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शव दोपहर करीब सवा बारह बजे परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए।

भंडारी ने कहा, ‘‘अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश के एटा जिले में उनके पैतृक गांव में होगा। परिवार एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के बाद दोपहर करीब एक बजे शहर से रवाना हो गया। हम फिर से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।’’

द्वारका के शबद अपार्टमेंट में मंगलवार को एक ‘डुप्लेक्स’ फ्लैट की आठवीं और नौवीं मंजिल पर आग लग गई। आग से बचने के प्रयास में आठवीं मंजिल से कूदने के बाद परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles