28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

भारत को सालाना 4.5 अरब डॉलर का ऋण देने को तैयार है एडीबी

Newsभारत को सालाना 4.5 अरब डॉलर का ऋण देने को तैयार है एडीबी

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासातो कांडा ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत को हर साल 4.5 अरब डॉलर तक का ऋण देने के लिए तैयार है।

कांडा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कल मैंने भारत के साथ एडीबी की साझेदारी को मजबूत करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत-2047’ के लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए नयी दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।”

उन्होंने कहा, “एडीबी प्रत्येक वर्ष चार अरब डॉलर से 4.5 अरब डॉलर के बीच ऋण देने के लिए तैयार है। एडीबी निजी क्षेत्र के वित्तपोषण में लगभग एक अरब डॉलर उपलब्ध कराने के लिए भी तैयार है, साथ ही अतिरिक्त तृतीय-पक्ष पूंजी भी जुटाएगा।”

उन्होंने कहा कि बहुपक्षीय वित्त पोषण एजेंसी ने बड़ी, उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं पर तेजी से काम करने पर सहमति जताई है। इनमें सौर छतों के लिए उसका समर्थन भी शामिल है, जिससे पूरे देश में स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने में तेजी आ सकती है।

उन्होंने कहा कि मंत्री के अनुरोध पर एडीबी खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन, रोजगार सृजन और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देकर एकीकृत ग्रामीण समृद्धि के लिए समर्थन को और तेज करेगा।

सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कांडा के साथ बैठक के दौरान, एकीकृत ग्रामीण समृद्धि उपायों के लिए एडीबी से और अधिक सहयोग देने का आग्रह किया था, जिसमें रोजगार और स्थानीय उद्यमिता का सृजन, तथा कृषि में नवाचार को बढ़ावा देना शामिल है, ताकि गांवों को मजबूत समुदायों में बदला जा सके।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles