28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

एफएसआईबी ने यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक के लिए नामों की सिफारिश की

Newsएफएसआईबी ने यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक के लिए नामों की सिफारिश की

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शुक्रवार को आशीष पांडेय को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) और कल्याण कुमार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) के प्रबंध निदेशक (एमडी) पद के लिए नामित किया।

पांडेय यूबीआई के एमडी के पद पर ए मणिमेखलै का स्थान लेंगे जिनका तीन साल का कार्यकाल अगले महीने पूरा होने वाला है। वहीं कुमार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी एम वी राव के जुलाई में सेवानिवृत्त होने के बाद उनका स्थान लेंगे।

वरिष्ठ बैंक अधिकारी पांडेय वर्तमान में पुणे स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार्यकारी निदेशक हैं जबकि कुमार दिल्ली स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के निदेशकों का चयन करने वाली संस्था एफएसआईबी ने एक बयान में कहा कि ब्यूरो ने 27-30 मई के बीच 23 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था।

ब्यूरो ने कहा कि साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवारों के प्रदर्शन, समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एमडी और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद के लिए आशीष पांडेय और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी और सीईओ के लिए कल्याण कुमार के नाम की सिफारिश की।

एफएसआईबी की सिफारिशों पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा लिया जाएगा।

भाषा अनुराग रमण प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles