(तस्वीरों के साथ)
श्रीनगर, 30 मई (भाषा)जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवाद रोधी कश्मीर शाखा (सीआईके)ने शुक्रवार को घाटी के कई स्थानों पर छापेमारी कर सिम कार्ड, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा सकता था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीआईके के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि छापेमारी बडगाम, पुलवामा, अवंतीपुरा, कुपवाड़ा, शोपियां और श्रीनगर जिलों में की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान कुछ संदिग्धों को कथित तौर पर एक विशिष्ट ‘एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग एप्लीकेशन’ का उपयोग करते हुए पाया गया। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग आतंकवादियों और सीमा पार बैठे उनके आका आतंकवादियों की भर्ती सहित आतंकवाद से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के समन्वय और निष्पादन के लिए करते हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन उपयोगकर्ताओं के सीमा पार संदिग्ध संगठनों के संपर्क में होने का संदेह है। इसलिए, आश्चर्य के तत्व को बनाए रखते हुए, तलाशी की योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई और उसे अंजाम दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान सिम कार्ड, मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य डिजिटल उपकरणों के रूप में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आंकड़ों का विश्लेषण किया जाएगा और जो सुराग सामने आएंगे, वे आगे की जांच का आधार बनेंगे।’’
उन्होंने बताया कि अभियान का उद्देश्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एकत्र करना, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना, मोबाइल फोन जैसे संचार उपकरणों के दुरुपयोग को रोकना और आतंकवाद का समर्थन और बढ़ावा देने वाले आतंकवादियों के सहयोगियों और ओवरग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) की पहचान करके केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना और देश के कानून के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
भाषा धीरज माधव
माधव