26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

उत्तर प्रदेश के बहराइच में अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी प्रतिमा खंडित की

Newsउत्तर प्रदेश के बहराइच में अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी प्रतिमा खंडित की

बहराइच (उप्र), 31 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कुछ अराजक तत्वों ने एक मंदिर में रखी मूर्ति को कथित तौर पर खंडित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को रामगांव थाना क्षेत्र के खासा मोहम्मदपुर गांव में स्थित एक मंदिर में कुछ अराजक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया। उन्होंने बताया कि आक्रोशित ग्रामीण मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा को सरयू नदी में विसर्जित कर दिया। तिवारी ने बताया कि वहां नयी मूर्ति स्थापित की जा रही है।

इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

तिवारी ने बताया कि गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

एएसपी ने बताया कि इस घटना को लेकर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर विरोध में उग्र प्रदर्शन का आह्वान किया गया तो जिले में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।

महसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी डी. के. श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा गया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा लोगों की धार्मिक भावना को भड़काकर, उकसाकर 31 मई को उग्र प्रदर्शन करने के लिये सोशल मीडिया माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है, ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles