नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 407 रुपये से सात प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 7.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 436.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में, यह 15.23 प्रतिशत चढ़कर 469 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर शेयर ने 6.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 435 रुपये पर कारोबार शुरू किया।
कंपनी का सुबह के कारोबार में बाजार मूल्यांकन 5,241.48 करोड़ रुपये रहा।
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड के 583 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत सोमवार को बोली के अंतिम दिन 13.45 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 387-407 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड एक प्रमुख सह-कार्यस्थल प्रदाता कंपनी है। यह बेंगलुरु, मुंबई महानगर क्षेत्र, हैदराबाद, गुरुग्राम और चेन्नई जैसे शहरों में सेवाएं देती है।
भाषा निहारिका
निहारिका