कोलकाता, 17 जुलाई (भाषा) राज्य शिक्षा नीति के अनुरूप, पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) ने घोषणा की है कि बारहवीं स्तर के विद्यार्थियों के लिए पहली बार आयोजित होने वाली आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
एक बयान में परिषद ने कहा, ‘‘ग्यारहवीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी सितंबर में अपने तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा देंगे। यह पहली बार है जब परिषद सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है।’’
ये परीक्षाएं आठ से 22 सितंबर के बीच पूरी तरह से ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएंगी।
परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य के हस्ताक्षर वाले नोटिस में कहा गया है, ‘‘तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। संबंधित संस्था के प्रमुख लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के पोर्टल पर जाकर विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं।’’
सवा घंटे की परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी।
बरसात के मौसम को देखते हुए, प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट का भंडारण ऐसी जगह पर किया जाएगा जहां पहले कभी जलभराव की स्थिति न रही हो।
परिषद ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय स्थिति में परीक्षा केंद्र बदल दिया जाएगा।
चूंकि तीसरे सेमेस्टर की पूरी परीक्षा बहुविकल्प प्रश्नों आधारित है, इसलिए यह सुनिश्चित करने के लिए कि साथ-साथ बैठे दो उम्मीदवारों को एक ही प्रश्नपत्र न मिले, नीटयूजी (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) या जेईई (अभियांत्रिकी प्रवेश परीक्षा) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह कई प्रश्न सेट वितरित किए जाएंगे।
अप्रैल के मध्य में, डब्ल्यूबीसीएचएसई ने एक नोटिस जारी कर सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के लिए सेमेस्टर प्रणाली को अपनाने की घोषणा की थी।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन