तिरुवनंतपुरम, 17 जुलाई (भाषा) केरल में लगातार बारिश के कारण बृहस्पतिवार को कोझिकोड जिले में भूस्खलन हुआ और घरों में पानी घुस गया।
भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी और राज्य के अन्य हिस्सों में विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया।
कासरगोड जिले में भारी बारिश के कारण उप्पला, मंजेश्वरम, मधुर और पुथिगे सहित विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके कारण अधिकारियों ने इन नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी।
अधिकारियों ने कोझिकोड में कोरापुझा व कुट्टियाडी नदी, कन्नूर में पेरुम्बा व वायनाड जिले में कबानी नदी के संबंध में भी इसी तरह की चेतावनी जारी की।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बारिश जारी रहने के कारण बृहस्पतिवार को कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया।
इससे पहले इन जिलों में ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया था।
आईएमडी ने त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जबकि पहले ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया था।
मौसम विभाग ने वायनाड, कन्नूर व कासरगोड के लिए अगले तीन दिनों तक, 19 व 20 जुलाई को कोझिकोड जिले के लिए और 20 जुलाई को मलप्पुरम जिले के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश