24.8 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

निमिषा प्रिया मामला सुलझाने के लिए यमन के स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं: विदेश मंत्रालय

Newsनिमिषा प्रिया मामला सुलझाने के लिए यमन के स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के मामले को सुलझाने के लिए यमन के स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ कुछ मित्र देशों के संपर्क में है।

निमिषा प्रिया को हत्या के एक मामले में मौत की सुजा सुनाई गई है। उसे 16 जुलाई को मौत की सजा दी जानी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया।

केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली नर्स प्रिया को जुलाई 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या का दोषी करार दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘यह एक संवेदनशील मामला है और भारत सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता कर रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कानूनी सहायता प्रदान की है और परिवार की सहायता के लिए एक वकील नियुक्त किया है। हमने नियमित रूप से दूतावास अधिकारियों की (प्रिया से) मुलाकात की भी व्यवस्था की है और हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए स्थानीय अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में हैं।’’

जायसवाल ने कहा कि इसमें हाल के दिनों में प्रिया के परिवार को दूसरे पक्ष के साथ पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान तक पहुंचने के लिए अधिक समय देने के लिए किए गए ठोस प्रयास भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम मामले पर लगातार नजर रख रहे हैं और हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हम कुछ मित्र देशों के सरकारों के संपर्क में भी हैं।’’

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles