नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल को 79 बुलडोजर की आपूर्ति के लिए सरकार से 185.65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
बीईएमएल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे यह ऑर्डर रक्षा मंत्रालय से मिला है।
कंपनी ने कहा, “बीईएमएल लिमिटेड को अपने प्रमुख ‘पावर एंगलिंग एंड टिल्टिंग’ (पीएटी) बुलडोजर की 79 इकाइयों की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से 185.65 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।”
इस नए ऑर्डर से पहले कंपनी 66 बुलडोजर की आपूर्ति के ऑर्डर को पूरा कर चुकी है। सभी बुल्डोजर की आपूर्ति निर्धारित समय-सीमा के भीतर कर दी गई थी।
बीईएमएल लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) शांतनु रॉय ने कहा, “यह ऑर्डर भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता और देश के सशस्त्र बलों को विश्वसनीय, उच्च-गुणवत्ता वाले और स्वदेशी रूप से विकसित समाधानों से लैस करने के हमारे संकल्प को पुष्ट करता है।”
रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत आने वाली बीईएमएल तीन क्षेत्रों – निर्माण एवं खनन, रेल एवं मेट्रो, तथा रक्षा एवं एयरोस्पेस में कार्य करती है।
भाषा अनुराग रमण
रमण