श्रीनगर, 19 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस की आतंकवाद रोधी शाखा का आतंकवाद के एक मामले के सिलसिले में घाटी के कई स्थानों पर तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि ‘काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर’ (सीआईके) का कश्मीर घाटी के चार जिलों में 10 स्थानों पर तलाश अभियान जारी है।
यह अभियान आतंकवादी स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल का पता लगाने के लिए संचालित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सीआईके का तलाश अभियान गांदरबल में छह स्थानों, बडगाम में दो स्थानों तथा पुलवामा और श्रीनगर में एक-एक स्थान पर जारी है।
भाषा योगेश शोभना
शोभना