27.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

डिजिटल गिरफ्तारी कर दिल्ली के डॉक्टर से 15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Newsडिजिटल गिरफ्तारी कर दिल्ली के डॉक्टर से 15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) साइबर धोखाधड़ी के लिए कमीशन पर कॉर्पोरेट बैंक खातों की व्यवस्था करने वाले एक बैंक कर्मचारी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिल्ली के एक डॉक्टर से लगभग 15 लाख रुपये की ठगी की गई थी। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान बुद्धदेव हाजरा (31) के रूप में हुई है, जो कई बैंकों के ऋण विभागों में काम कर चुका है।

उन्होंने कहा कि हाजरा ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है और उसने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर निवासी जॉन नामक व्यक्ति के प्रभाव में आकर कथित रूप से साइबर ठगों के लिए कमीशन पर कॉरपोरेट बैंक खाते उपलब्ध कराना शुरू किया था।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली निवासी डॉक्टर से 14.85 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक अन्य आरोपी मोहम्मद साहिन खान (30) को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य) ऋषि कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों से कम से कम 10 और शिकायतें आरोपियों द्वारा संचालित उन्हीं बैंक खातों से जुड़ी पाई गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता डॉक्टर ने आरोप लगाया कि उन्हें एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को फोन पर सरकारी अधिकारी बताया और उन्हें एक मनगढ़ंत कानूनी मामले में गिरफ़्तार करने की धमकी दी। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने डॉक्टर को ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ से बचने के लिए 14,85,921 रुपये भेजने के लिए मजबूर किया।’’

अधिकारी ने बताया कि साइबर थाने में शिकायत के बाद संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles