29.2 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

रिलायंस पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 45 करोड़ रुपये रहा

Newsरिलायंस पावर का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 45 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) रिलायंस पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 44.68 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शनिवार को बताया कि खर्च घटने से उसे मुनाफा हुआ है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 97.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,025.31 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,069.18 करोड़ रुपये थी।

रिलायंस पावर का खर्च घटकर 1,953.01 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 2,142.51 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बयान में कहा कि जून, 2025 तक उसका कुल मूल्य 16,431 करोड़ रुपये था।

कंपनी के उत्तर प्रदेश स्थित 1,200 मेगावाट रोसा बिजली संयंत्र ने 97 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया, जबकि मध्यप्रदेश स्थित 3,960 मेगावाट सासुन ‘अल्ट्रा मेगा’ बिजली परियोजना ने तिमाही में 91 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया।

रिलायंस पावर की अनुषंगी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को एसजेवीएन लिमिटेड से सबसे बड़ी आईएसटीएस-संबद्ध सौर और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) परियोजना के लिए परियोजना मिली है।

रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की अग्रणी निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनियों में से एक है। इसका परिचालन पोर्टफोलियो 5,305 मेगावाट का है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles