तिरुवनंतपुरम, 19 जुलाई (भाषा)केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शनिवार को कहा कि सरकार को राज्यपाल के साथ समझौता करने में कुछ भी गलत नहीं लगता, बशर्ते इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिले कि छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो।
शिवनकुट्टी से संवाददाताओं ने सवाल किया था कि क्या सरकार ने राज्य में विश्वविद्यालयों के कामकाज के संबंध में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ अपने विवादों को सुलझा लिया है। इसके जवाब में उन्होंने यह टिप्पणी की।
मंत्री ने दावा किया कि सरकार चाहती है कि ‘‘राज्य के सभी विश्वविद्यालय ठीक से काम करें’’ लेकिन राज्यपाल या कुछ कुलपतियों के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र को बाधित करना चाहते हैं, जहा देश में शीर्ष शैक्षणिक मानक कायम रखा गया है। कई विदेशी छात्र यहां पढ़ने आते हैं।’’
मंत्री ने दोहराया कि सरकार चाहती है कि उच्च शिक्षा क्षेत्र और विश्वविद्यालय सुचारू रूप से कार्य करें।
शिवनकुट्टी ने कहा, ‘‘हम यह भी चाहते हैं कि छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो। इसलिए, हम यह सुनिश्चित करने के लिए कोई भी समझौता करने को तैयार हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।’’
राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों पर टकराव चल रहा है, जिसमें हाल ही में केरल विश्वविद्यालय के कुल सचिव का निलंबन भी शामिल है।
भाषा धीरज रंजन
रंजन