मेरठ (उप्र), 19 जुलाई (भाषा) मेरठ जिले की पुलिस ने अधिक ऊंचाई वाले डीजे कांवड़ वाहनों को रोककर उनमें तत्काल प्रभाव से संशोधन कराते हुए निर्धारित मानक के अनुरूप 10 फुट ऊंचा कराया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आज जिले में प्रवेश कर रहे डीजे कांवड़ वाहनों की सघन जांच दादरी टोल अस्थायी चौकी तथा शिवाया टोल प्लाजा पर की गई। इस दौरान 55 से अधिक डीजे कांवड़ वाहनों की जांच की गई, जिनमें से कई की ऊंचाई निर्धारित मानक 10 फुट से अधिक पाई गई।
पुलिस ने बताया कि कुछ डीजे की ऊंचाई 12 से 16 फुट तक थी, जिसे विद्युत लाइन, यातायात व्यवस्था एवं जनसुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए तत्काल प्रभाव से संशोधन के निर्देश दिए गए।
यह मानक तय किया गया है कि डीजे कांवड़ वाहन की ऊंचाई 10 फुट से ज्यादा न हो।
पुलिस के मुताबिक, निर्देशों का पालन करते हुए सभी संबंधित संचालकों ने मौके पर ही अपने डीजे कांवड़ को मानक के अनुसार संशोधित कराया, जिसके उपरांत ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक