भुवनेश्वर, 19 जुलाई (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार 70 प्रतिशत झुलसी हुई 15 वर्षीय किशोरी को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए हवाई मार्ग से एम्स, दिल्ली ले जाने पर विचार कर रही है।
फिलहाल किशोरी का इलाज एम्स भुवनेश्वर में किया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, पुरी जिले के बालंगा इलाके में तीन अज्ञात लोगों ने किशोरी को उस वक्त अगवा कर लिया, जब वह एक दोस्त के घर से लौट रही थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने उसे भार्गवी नदी के किनारे ले जाकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।
किशोरी किसी तरह पास के गांव तक पहुंची, जहां से उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चूंकि पीड़िता को होश है और वह बात कर पा रही है, हमने एम्स भुवनेश्वर प्रबंधन से आग्रह किया है कि उसे बेहतर इलाज के लिए एम्स, दिल्ली ले जाने की संभावनाएं तलाशी जाएं।’’
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह खुद पीड़िता की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने बताया, ‘‘लड़की की हालत गंभीर है और 48 घंटे के लिये निगरानी में रखने की आवश्यकता है। अगले 72 घंटे बेहद महत्वपूर्ण हैं।’’
बिस्वास ने कहा, ‘‘उसके शरीर का केवल 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा ही झुलसने से बच पाया है। फिर भी वह होश में है और बात कर पा रही है।’’
भाषा राखी दिलीप
दिलीप