अमृतसर, 19 जुलाई (भाषा) कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की आलोचना करते हुए कहा कि स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकियों के छह दिन बाद भी मुख्यमंत्री ने अमृतसर का दौरा नहीं किया।
उन्होंने कहा कि स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा केंद्र और राज्य की संयुक्त जिम्मेदारी है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि गुरुद्वारा निकाय को 14 जुलाई से स्वर्ण मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले पांच ई-मेल मिले हैं।
औजला ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे को हिरासत में लिया है, लेकिन एक और धमकी भरा मेल मिलने से चिंता बनी हुई है।
औजला ने मुख्यमंत्री मान से लोगों से रूबरू होने और उन्हें मामले की पूरी जानकारी देने की अपील की।
उन्होंने सवाल किया, “वह खुद अभी तक अमृतसर क्यों नहीं आये?”
औजला ने कहा कि श्रद्धालु डरे हुए हैं।
भाषा राखी शफीक
शफीक