केरविले (अमेरिका), 20 जुलाई (एपी) टेक्सास के पर्वतीय क्षेत्र में चार जुलाई को आई भीषण बाढ़ के दो हफ्ते बाद स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि तीन लोग अब भी लापता हैं।
शुरुआत में लगभग 100 लोगों के लापता होने की सूचना थी, लेकिन खोज अभियान के दौरान अधिकतर लोगों का पता लगा लिया गया।
लापता लोगों की तलाश का अभियान अब तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है।
अधिकारियों के अनुसार, पहले केर काउंटी में 160 से अधिक लोगों के लापता होने की आशंका जताई गई थी, लेकिन अब यह संख्या काफी कम हो गई है।
अब तक केर काउंटी में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 107 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, खोज और बचाव अभियान लगातार जारी है।
एपी योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल