31.1 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

अप्रैल-जून तिमाही में देश का वाहन निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 14.57 लाख इकाई पर

Newsअप्रैल-जून तिमाही में देश का वाहन निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 14.57 लाख इकाई पर

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) देश के वाहन निर्यात में अप्रैल-जून तिमाही में 22 प्रतिशत का उछाल आया है। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम का कहना है कि यात्री वाहनों के रिकॉर्ड निर्यात, दोपहिया तथा वाणिज्यिक वाहन खंड के बेहतर प्रदर्शन से कुल वाहन निर्यात बढ़ा है।

जून तिमाही में वाहन निर्यात बढ़कर 14,57,461 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,92,566 इकाई था। यह 22 प्रतिशत की वृद्धि है।

पहली तिमाही में यात्री वाहनों का निर्यात अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 2,04,330 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 1,80,483 इकाई के आंकड़े की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने कहा कि निर्यात वृद्धि अधिकांश बाजारों में स्थिर मांग और पश्चिम एशिया तथा लातिनी अमेरिका में मजबूत प्रदर्शन के कारण हुई है।

श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी बाजारों में मांग में सुधार, जापान से बढ़ती मांग और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) ने वाहन निर्यात बढ़ाने में मदद की है।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने पहली तिमाही में 96,181 यात्री वाहनों का निर्यात किया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 69,962 की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। यात्री वाहन निर्यात में मारुति सबसे आगे रही है।

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने कहा कि कंपनी पिछले चार वर्षों से भारत के यात्री वाहनों के निर्यात में आगे रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्यात में हमारी हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है और वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में यह 47 प्रतिशत से अधिक के ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गई है।’’

भारती ने कहा कि इस तिमाही में मारुति सुजुकी के निर्यात में 37 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जबकि बाकी उद्योग में दो प्रतिशत की गिरावट आई।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर दुनियाभर के ग्राहकों में मारुति को लेकर यही भरोसा बना रहता है, तो संभावना है कि कंपनी लंबे समय तक भारतीय में बाजार में सबसे आगे बनी रहेगी।’’

समीक्षाधीन अवधि में हुंदै मोटर इंडिया ने 48,140 वाहनों का निर्यात किया, जो एक साल पहले की समान अवधि के 42,600 इकाई के आंकड़े की तुलना में 13 प्रतिशत की वृद्धि है।

अप्रैल-जून तिमाही में दोपहिया वाहनों का निर्यात बढ़कर 11,36,942 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 9,23,148 इकाई से 23 प्रतिशत अधिक है।

पहली तिमाही में कुल वाणिज्यिक वाहनों की निर्यात 19,427 इकाई रहा, जो सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसी प्रकार, इस वित्त वर्ष की जून तिमाही में तिपहिया वाहनों का निर्यात भी सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 95,796 इकाई हो गया।

भाषा अजय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles