नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) श्रव्य (सुनने वाला) मनोरंजन मंच पॉकेट एफएम ने अपने स्वामित्व वाले कृत्रिम मेधा (एआई) तंत्र के जरिये उत्पादन लागत में उल्लेखनीय कमी की है।
कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि उसने पिछले एक साल में अपने सामग्री संचालन का काफी विस्तार किया है और 50,000 से ज़्यादा एआई द्वारा तैयार कार्यक्रमों का निर्माण किया है।
पॉकेट एफएम के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहन नायक ने कहा, “हम पॉकेट एफएम को एक एआई-संचालित मनोरंजन कंपनी में बदल रहे हैं, जिसमें कृत्रिम मेधा अब बड़े पैमाने पर सामग्री निर्माण, उत्पादकता और वैश्विक कहानी कहने को बढ़ावा दे रही है।”
उन्होंने कहा, “एआई हमें पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से और ज़्यादा कुशलता से उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री उपलब्ध कराने में मदद कर रहा है। हमारी सामग्री की लागत में काफी कमी आई है, जबकि उत्पादन दक्षता दस गुना बढ़ गई है।”
लंबे प्रारूप वाले एपिसोड आधारित ऑडियो कहानी कहने की कला में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली पॉकेट एफएम ने विशिष्ट एआई बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है, जो पटकथा और आवाज जेनरेशन से लेकर साउंड डिजाइन और बहुभाषी स्थानीयकरण तक के लिए रचनाकारों को सक्षम बनाता है।
बयान में कहा गया है कि इन क्षमताओं ने कथा की गहराई और उत्पादन गुणवत्ता को बनाए रखते हुए बाजार तक पहुंचने की गति को काफ़ी बढ़ा दिया है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 1,768 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की, जो सालाना आधार पर 68 प्रतिशत की वृद्धि है।
भाषा अनुराग अजय
अजय