पटना, 20 जुलाई (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने रविवार को उम्मीद जताई कि हाल के दिनों में कई लोकलुभावन उपायों की घोषणा किये जाने के बाद राज्य की जनता उनके पिता को फिर से सत्ता में लाएगी। निशांत ने पटना के ‘महावीर स्थान’ में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में यह बात कही।
निशांत अपने जन्मदिन पर ‘महावीर स्थान’ पहुंचे और इस मंदिर को राज्य का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर माना जाता है।
निशांत ने कहा, “मेरी मां जब जीवित थीं, तब इस दिन रुद्राभिषेक का आयोजन कराने के साथ गरीबों को भोजन कराती थीं। उनके निधन (2007 में) के बाद, हमने इस परंपरा को निभाने की कोशिश की है। ”
निशांत अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।
यह पूछने पर कि क्या उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में अपने पिता की जीत के लिए प्रार्थना की है, निशांत ने मंद मुस्कान के साथ कहा, “चुनाव वाकई नजदीक है। मुझे उम्मीद है कि बिहार के लोग राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को वोट देंगे और मेरे पिता को एक और मौका देंगे। उन्होंने (नीतीश) बिहार के लिए बहुत कुछ किया है।”
निशांत से पूछा गया कि क्या उन्हें यकीन है कि 75 वर्षीय जनत दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष अब भी अच्छा काम कर रहे हैं?
निशांत ने कहा, “हां, उन्होंने (नीतीश ने) हाल के दिनों में बहुत कुछ किया है। उन्होंने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियां सृजित करने की योजना का अनावरण किया। विभिन्न सरकारी विभागों में कई लोगों की भर्ती की गई है। बिहार की महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत कोटा अब आरक्षित कर दिया गया है। साथ ही, राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त मिलेगी।”
निशांत ने हालांकि उन अटकलों को खारिज कर दिया कि वह राजनीति में प्रवेश करने वाले हैं।
निशांत को हाल के दिनों में अपने पिता के लिए प्रचार करते और जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते देखा गया है।
मंदिर में निशांत का स्वागत राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य और दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल ने किया।
आचार्य किशोर कुणाल भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी थे और वह खुद का निधन होने तक ‘महावीर स्थान’ का प्रबंधन करते रहे।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष