पेशावर, 20 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा में गश्त करते समय सात पुलिसकर्मी लापता हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिला पुलिस प्रमुख अरशद खान ने कहा कि ये पुलिसकर्मी अफगानिस्तान की सीमा से सटे दक्षिण वजीरिस्तान जिले से लापता हो गए।
खान ने बताया कि लड्ढा थाने के तीन पुलिसकर्मी इंसाफ, आबिद और इस्माइल लड्ढा इलाके में नियमित गश्त के दौरान लापता हो गए।
इसके अलावा, चार पुलिसकर्मी उपनिरीक्षक अब्दुल खालिक, कांस्टेबल इरफानुल्ला, हबीबुल्ला और इमरान सरवाकई थाना क्षेत्र में तंगाह-चागमाली इलाके से लापता हो गए।
उन्होंने कहा कि लापता कर्मियों के बारे में अभी तक कोई खबर नहीं मिली है और तलाशी अभियान जारी है।
प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा नवंबर 2022 में सरकार के साथ संघर्षविराम समाप्त किए जाने के बाद पिछले एक साल में पाकिस्तान में खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।
भाषा
नेत्रपाल
नेत्रपाल