उत्तरकाशी, 20 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में रविवार को जंगल में घास काटने गयी एक महिला को तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि कुमोला के जंगल में सुबह हुई घटना में बुरी तरह से घायल पुजेली गांव की रहने वाली 38 वर्षीया उर्मिला देवी नौटियाल को पुरोला के उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगल में घास काटते समय झाड़ियों के बीच में छिपे तेंदुए ने उर्मिला पर हमला कर दिया। उसके चिल्लाने की आवाज सुन आसपास सेब के बगीचों में काम रहे मजदूर और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे तेंदुए से छुड़वाया।
ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ भाग गया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। ग्रामीण उसे तत्काल पुरोला अस्पताल ले गए जहां से उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।
तेंदुए के हमले के बाद से पुजेली गांव तथा आसपास के क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
इस बीच, घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गश्त शुरू कर दी।
क्षेत्र के उप वन संरक्षक डीपी बलूनी ने बताया कि रेंज अधिकारी अभिलाषा सक्सेना को महिला की स्थिति जानने चिकित्सालय भेजा गया जबकि अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को घटनास्थल पर जाकर लगातार निगरानी रखने और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
बलूनी ने ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से जंगलों में सावधानी बरतने की अपील की है ।
भाषा सं दीप्ति नोमान
नोमान