दीर अल-बलाह, 20 जुलाई (एपी) फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि रविवार को गाजा में विभिन्न स्थानों पर राहत सहायता की प्रतीक्षा करने के दौरान 73 लोग गोलीबारी में मारे गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय और स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, सबसे अधिक मौतें उत्तरी गाजा में हुईं, जहां इजराइल के साथ लगने वाली जिकिम क्रॉसिंग के जरिये उत्तरी गाजा में आ रही राहत सामग्री का इंतजार कर रहे कम से कम 67 फलस्तीनी मारे गए।
अस्पतालों के अनुसार, 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग इजराइली सेना की गोलीबारी में मारे गए या हथियारबंद गिरोहों ने उन्हें निशाना बनाया। लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजराइली सेना ने भीड़ पर गोलियां चलाईं। इजराइल की सेना ने इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपी आशीष सुभाष
सुभाष