पोर्ट ब्लेयर, 20 जुलाई (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) ओंगे जनजाति के नौ बच्चों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और 11वीं कक्षा में प्रवेश ले लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पांच लड़कियों और चार लड़कों सहित नौ ओंगे छात्रों को लिटिल अंडमान के डुगोंग क्रीक में पीएम श्री सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर के पुर में कला संकाय में 11वीं कक्षा में दाखिला दिया गया है।
डुगोंग क्रीक के स्कूल शिक्षक प्रकाश तिर्की ने कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने हाल ही में आयोजित सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। यह पहली बार है जब ओंगे के छात्र इस शैक्षणिक उपलब्धि तक पहुंचे हैं। औपचारिक रूप से उनका दाखिला हो गया है और उनकी कक्षाएं 15 जुलाई, 2025 से शुरू होंगी।’
उन्होंने कहा, ‘ओंगे के छात्र बहुत मेधावी और मेहनती हैं। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं और मुख्यधारा के समाज में भाग लेना चाहते हैं। वे अच्छी नौकरी के अवसरों की भी मांग कर रहे हैं।’
नौ छात्र अलागे, कोकोई, मुकेश, पालित, सोनिया, बॉलिंग, गिते, ओतिकालाई और सुमा हैं।
अपनी शैक्षिक यात्रा से उत्साहित अलागे ने कहा, ‘मैं अपने जंगल और जमीन की रक्षा करने और अतिक्रमणकारी गतिविधियों को रोकने के लिए वन अधिकारी बनना चाहता हूं। जंगल हमारे लिए सब कुछ है और बाहरी लोगों के शोषण से इसे बचाना हमारा कर्तव्य है।’
एक अन्य छात्रा ओतिकालाई ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपने समुदाय को बढ़ावा देने और प्रेरित करने के लिए स्कूल शिक्षिका बनने की इच्छा व्यक्त की जबकि मुकेश का सपना आदिवासी कल्याण अधिकारी बनना है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश