28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

दिल्ली: चोरी के मोबाइल फोन का अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार, 42 स्मार्टफोन बरामद

Newsदिल्ली: चोरी के मोबाइल फोन का अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार, 42 स्मार्टफोन बरामद

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन हासिल करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार करके करोल बाग में स्थित उसकी दुकान से 42 स्मार्ट फोन बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के महरौली के निवासी सतेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सुरजीत (47) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि वह चोरी के उपकरणों को नेपाल भेजने की तैयारी कर रहा था, तभी उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस के अनुसार, सुरजीत पहले मोबाइल चोरी, घरों में चोरी, झपटमारी और डकैती समेत कम से कम 10 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि सुरजीत ने पहले भी नेपाल में 300-400 से अधिक चोरी के मोबाइल फोन की आपूर्ति की है।

अपराध शाखा की एक टीम ने अवैध गतिविधि की सूचना मिलने पर 19 जुलाई को सुरजीत की दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान, दुकान से 42 मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनमें 16 आईफोन और कई अन्य बड़े एंड्रॉयड फोन शामिल थे।

शुरुआती जांच में पता चला है कि सुरजीत स्थानीय चोरों और अंतरराष्ट्रीय चोर बाजार के बीच एक अहम कड़ी के रूप में काम करता था। वह चोरी किए गए और सड़क पर छीने गए मोबाइल फोन बदमाशों से खरीदता था और बाद में उन्हें नेपाल भेजकर दोबारा बेचता था।

अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने तिहाड़ जेल में सजा काटते समय अपना नेटवर्क बनाया था, जहां वह कई ज्ञात अपराधियों के संपर्क में आया।’

सुरजीत ने 1997 से 2000 तक पंजाबी बाग में एक पीसीओ बूथ पर काम किया। बाद में वह मोबाइल से जुड़ी चीजों और पुराने फोन का कारोबार करने लगा। पुलिस के अनुसार, 2017 तक जल्दी मुनाफे के लालच में, उसने अपराधियों से चोरी के मोबाइल फोन खरीदने शुरू कर दिए और उसी साल कई मामलों में उसे गिरफ्तार भी किया।

सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुआ था और वह 1999 में दिल्ली आ गया। उसने दसवीं कक्षा तक सरकारी स्कूल से पढ़ाई की। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

साल 2017 में जेल से रिहा होने के बाद, उसने कथित तौर पर करोल बाग में एक दुकान खोलकर अपना काम फिर से शुरू कर दिया, जहां वह मोबाइल एक्सेसरीज़ और नकली उत्पाद बेचता था। पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, वह भारत के बाहर तस्करी के लिए चोरी के मोबाइल फोन खरीदता रहा।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

गया। जोहेब नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles