कोट्टायम, 20 जुलाई (भाषा) केरल में कोट्टायम जिले के पाला में पैसों की लेकर देन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में 55 वर्षीय एक व्यक्ति को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक रामपुरम बस स्टेशन के पास 19 जुलाई को पैसों की लेनदेन को लेकर हुए विवाद की वजह से तुलसी दास ने आभूषण की दुकान चलाने वाले अशोकन पर पेट्रोल छिड़क कर उन्हें आग लगा दी, जिसके कारण वह 80 प्रतिशत तक जल गए थे।
उसने बताया कि रविवार की सुबह कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अशोकन की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, ‘‘अशोकन और तुलसी दास के बीच लंबे समय से पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।’’
पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि आरोपी हमले के बाद मौके से फरार हो गया, पर बाद में उसने स्थानीय पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
भाषा रवि कांत रवि कांत धीरज
धीरज