27.2 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाने में नियमों का उल्लंघन, अधिक शुल्क की वसूली : कार्यकर्ता

Newsपुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाने में नियमों का उल्लंघन, अधिक शुल्क की वसूली : कार्यकर्ता

(कैलाश कोरडे)

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) कार्यकर्ताओं और परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारियों ने रविवार को यह दावा किया कि महाराष्ट्र सरकार ने पुराने वाहनों पर उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के लिए 15 अगस्त की ‘अंतिम समय सीमा’ तय की है, लेकिन इस प्रक्रिया में चल रहे उल्लंघनों पर आंखें मूंद ली हैं।

एचएसआरपी को गाड़ी चोरी रोकने के लिए सुरक्षित और पूरे देश में एक जैसा बनाए जाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, लेकिन कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसमें विशेष सुरक्षा लॉक के बजाय सामान्य नट-बोल्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही प्लेट्स के गलत आकार, रंग सही नहीं होने, अक्षर फीके पड़ने जैसी समस्याएं भी हैं, जो इस कवायद के सुरक्षा पहलुओं को कमजोर बनाती हैं और इन सब से प्लेट आसानी से खराब हो सकती है।

अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय मोटर वाहन नियम (सीएमवीआर) की धारा 50 के अनुसार, अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत अनुमानित 2.10 करोड़ पुराने वाहनों पर एचएसआरपी लगाने के लिए लंबित निविदा प्रक्रिया के बाद तीन कंपनियों को नियुक्त किया है।

उन्होंने बताया कि इसमें यह भी प्रावधान शामिल किया गया है कि वाहन निर्माताओं को नये वाहनों के पंजीकरण के समय ऐसा करना होगा।

राज्य सरकार ने दिसंबर 2024 में पुराने वाहनों के लिए एचएसआरपी अनिवार्य कर दिया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में एक आंतरिक समीक्षा से पता चला कि अप्रैल 2019 के बाद पंजीकृत 10 लाख नये वाहनों में अभी तक एचएसआरपी नहीं लगाया गया है।

पुणे के एक सेवानिवृत्त आरटीओ अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने 17 जनवरी को अपनी एसयूवी में एचएसआरपी लगवाया था, लेकिन उसमें स्नैप लॉक की जगह प्लास्टिक केस लगाया गया, जिसकी वजह से वह दो दिन बाद नासिक जाते समय गिर गई। मैंने सेवा प्रदाता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए परिवहन आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाया है।’’

इस तरह के अनधिकृत तरीकों से एचएसआरपी लगाने वाले लोग आधिकारिक तौर पर स्वीकृत एचएसआरपी मूल्य से अधिक कीमत वसूल रहे हैं।

कार्यकर्ता विजय कुंभार ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उनसे एक फ्रेम के लिए 250 रुपये ‘उगाहे’ गए, रंग वाली प्लेट लगवाने के लिए उन्हें 15 किलोमीटर दूर भेजा गया। उन्होंने कहा कि एचएसआरपी एक ‘‘पूर्ण घोटाला’’ है।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles