नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को उनकी छठी पुण्यतिथि पर ‘दिल्ली की निर्माता’ के रूप में याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ शीला दीक्षित को याद करते हुए कहा कि उनके 15 वर्षों के कार्यकाल में राजधानी में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए।
उनकी पार्टी के सहयोगियों ने दिल्ली मेट्रो और सीएनजी सार्वजनिक परिवहन बेड़े के विस्तार तथा आधुनिक अस्पतालों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों और विशाल हरित क्षेत्र के निर्माण का श्रेय शीला दीक्षित को दिया।
यादव ने कहा कि उनके नेतृत्व में दिल्ली एक ‘मॉडल शहर’ के रूप में उभरी और विकास का ‘स्वर्ण युग’ देखा।
उन्होंने आरोप लगाया कि दीक्षित द्वारा झुग्गीवासियों, दलितों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के लिए शुरू की गई योजनाओं को आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सरकारों ने योजनाबद्ध तरीके से खत्म कर दिया।
उन्होंने भाजपा शासित दिल्ली सरकार और पिछली आप सरकार पर चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया, जिनमें प्रदूषण नियंत्रण, यमुना की सफाई, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार और झुग्गीवासियों का पुनर्वास जैसे मुद्दे शामिल हैं।
पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, बेटी लतिका तथा कांग्रेस नेता डॉ. नरेंद्र नाथ, मंगत राम सिंघल, योगानंद शास्त्री, किरण वालिया और उदित राज ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप