मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उबाठा) विधायक आदित्य ठाकरे के बीच एक होटल में हुई मुलाकात की खबरों को खारिज किया।
राउत शनिवार शाम को बीकेसी स्थित होटल में फडणवीस और आदित्य की एक ही समय पर मौजूदगी के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
यह घटना शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की विधान भवन में फडणवीस से मुलाकात के कुछ दिनों बाद हुई है, जहां उद्धव ने हिंदी ‘‘थोपे जाने’’ का विरोध करते हुए एक किताब सौंपी थी।
फडणवीस और आदित्य की मुलाकात संबंधी सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘अगर वे एक ही कमरे में हैं, तो आपको (मीडिया को) क्या दिक्कत है? एक मुख्यमंत्री है और दूसरा विपक्षी दल का नेता। लेकिन ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई।’’
पिछले हफ्ते फडणवीस द्वारा उद्धव पर सत्ता पक्ष में उनके लिए ‘‘गुंजाइश’’ को लेकर की गई व्यंग्यात्मक टिप्पणी ने अटकलों को हवा दे दी थी।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के विदाई समारोह के दौरान कहा था, ‘‘उद्धव जी, 2029 तक (सरकार में बदलाव की) कोई गुंजाइश नहीं है। हमारे पास दूसरे पक्ष (विपक्ष) में आने की गुंजाइश नहीं है। आपके पास यहां (सत्ता पक्ष) आने की गुंजाइश है और इस बारे में सोचा जा सकता है।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप