तरनतारन (पंजाब), 20 जुलाई (भाषा) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को तरनतारन विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुखविंदर कौर रंधावा को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया। पिछले महीने आम आदमी पार्टी (आप) के तरनतारन से विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद यह उपचुनाव कराना पड़ रहा है।
उपचुनाव की तारीख की घोषणा अभी की जानी बाकी है।
सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाले दल में शामिल होने के बाद रंधावा को शिअद उम्मीदवार घोषित किया गया था। वह ‘आजाद ग्रुप’ का हिस्सा थीं।
वह 43 मौजूदा सरपंचों, आठ नगर पार्षदों और दर्जनों पूर्व सरपंचों के साथ शिअद में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि ‘आजाद ग्रुप’ ने निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ ‘पंथ’ और पंजाब के हित में यह फैसला लिया गया है।
इस अवसर पर रंधावा को ‘हल्का’ (निर्वाचन क्षेत्र) प्रभारी भी बनाया गया।
यहां झाबल गांव में एक राजनीतिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बादल ने कहा, ‘‘आज की सभा ने आगामी उपचुनाव में शिअद की जीत का माहौल तैयार कर दिया है।’’
उन्होंने पार्टी नेता गुलजार सिंह रणिके को तरनतारन उपचुनाव अभियान का प्रभारी भी नियुक्त किया। यह कहते हुए कि शिअद पंजाब का प्रतिनिधित्व करता है, बादल ने पंजाबियों से पार्टी के झंडे तले एकजुट होने की अपील की ताकि ‘राज्य को लूटने की चाहत रखने वाली बाहरी ताकतों’ से मुकाबला किया जा सके।
भाषा संतोष प्रशांत
प्रशांत