तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (भाषा) केरल के अलप्पुझा जिले के कार्तिकप्पल्ली में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत का एक हिस्सा रविवार को भारी बारिश के बाद ढह गया। पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
चूंकि यह घटना छुट्टी के दिन घटी थी, इसलिए इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
स्कूल प्राधिकारियों ने कहा कि जिस भवन की छत ढही, वहां कोई कक्षा नहीं चल रही थी लेकिन छात्रों के अभिभावकों ने संवाददाताओं को बताया कि वहां कक्षाएं चल रही थीं।
सूत्रों के अनुसार, यह स्कूल कथित तौर पर 150 साल से भी ज्यादा पुराना है। इस स्कूल में 1,000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं।
स्कूल के प्राधिकारियों ने बताया कि स्कूल के लिए निर्मित नयी इमारत का काम पूरा होने वाला है और कक्षाएं जल्द ही नयी कक्षाओं में स्थानांतरित कर दी जाएंगी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य दलों ने स्कूल के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
भाषा राखी नरेश
नरेश