28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

विश्व 6-रेड स्नूकर में पांच भारतीय क्यू खिलाड़ियों ने नॉकआउट में जगह पक्की की

Newsविश्व 6-रेड स्नूकर में पांच भारतीय क्यू खिलाड़ियों ने नॉकआउट में जगह पक्की की

मनामा (बहरीन), 20 जुलाई (भाषा) भारतीय क्यू खिलाड़ियों के लिए रविवार को अच्छा दिन रहा क्योंकि पांच ने आईबीएसएफ विश्व 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप में नॉकआउट में जगह पक्की कर ली।

मौजूदा चैंपियन कमल चावला, मनन चंद्रा, बृजेश दमानी, पारस गुप्ता और पंकज आडवाणी ने अपने-अपने ग्रुप में दो-दो जीत दर्ज कीं।

राष्ट्रीय चैंपियन गुप्ता और तीन बार के विश्व चैंपियन आडवाणी ने आसानी से अपने मुकाबले जीत लिए।

पिछले महीने एशियाई प्रतियोगिता में उपविजेता रहे गुप्ता ने ग्रुप के में अपने दोनों मैचों में 4-1 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

आडवाणी को इस प्रतियोगिता में वाइल्डकार्ड मिला था। उन्होंने भी ग्रुप एम में अहमद अबुल (कुवैत) और अयमान आलमरी (सऊदी अरब) पर 4-1 से जीत दर्ज की।

चावला, चंद्रा और दमानी ने भी अपने-अपने ग्रुप में लगातार दूसरी जीत हासिल करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

अंडर-21 वर्ग में भारत के मयूर गर्ग और शाहयान रजमी ने दो-दो जीत के साथ नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की।

भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles