28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

इंडोनेशिया: सुलावेसी द्वीप के पास यात्री जहाज में लगी आग, पांच लोगों की मौत

Newsइंडोनेशिया: सुलावेसी द्वीप के पास यात्री जहाज में लगी आग, पांच लोगों की मौत

मनाडो (इंडोनेशिया), 20 जुलाई (एपी) इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास समुद्र में सैकड़ों लोगों को ले जा रहे एक जहाज में रविवार को आग लग गई, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस यात्री जहाज में सवार 280 से अधिक लोगों को बचाया गया तथा और लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

इंडोनेशियाई फ्लीट कमांड के कमांडर वाइस एडमिरल डेनिह हेंड्राटा ने बताया कि केएम बार्सिलोना 5 नामक जहाज तालौद से उत्तरी सुलावेसी प्रांत की राजधानी मनाडो की ओर जा रहा था, तभी तालिसे के पास इसमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि नौसेना के तीन जहाजों को मौके पर भेज दिया गया है और अब तक 284 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को निकाला जा चुका है।

हेंड्राटा ने बताया कि बचाव अभियान में स्थानीय मछुआरों की भी मदद ली गई, जिन्होंने कुछ लोगों को बचाया, जो अशांत पानी में बहकर पास के द्वीपों की ओर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि बचाव दल ने एक गर्भवती महिला सहित पांच लोगों के शव बरामद किए हैं।

अधिकारी के अनुसार, अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं तथा जहाज पर सवार यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सटीक संख्या भी उपलब्ध नहीं है।

हेंड्राटा ने कहा, ‘‘हम अभी भी लोगों को सुरक्षित रूप से निकालने पर ध्यान दे रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी द्वारा जारी तस्वीरों और वीडियो में यात्री जहाज में आग लगने के बाद समुद्र में कूदते हुए नजर आ रहे हैं और उनमें से अधिकतर ने लाइफ जैकेट पहनी हुई हैं। जहाज में भीषण आग लग गई है और धुएं का काला गुबार निकलता हुआ नजर आ रहा है।

एपी

प्रीति दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles