28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

बच्ची से बलात्कार के आरोप में वैन चालक गिरफ्तार

Newsबच्ची से बलात्कार के आरोप में वैन चालक गिरफ्तार

लखनऊ, 20 जुलाई (भाषा) राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक निजी स्कूल से जुड़े एक वैन चालक को चार साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस आधिकारियों ने रविवार को बताया कि पुलिस ने पिछले शुक्रवार को चार साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार और वैन चालक आरिफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) (12 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार), धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 351(2) (आपराधिक धमकी), पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि गत 14 जुलाई को घटित इस कथित घटना के मामले में वैन चालक आरिफ (25) को पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

इंदिरानगर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि चालक का अपना वाहन है और वह स्कूल के बच्चों को लाता ले जाता था।

यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई की है, तिवारी ने कहा, ”शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने स्कूल प्रशासन को चालक के बारे में बताया था लेकिन उसने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।”

उन्होंने कहा कि अब तक स्कूल प्रशासन से किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles