28 C
Jaipur
Monday, July 21, 2025

डी-डे दिग्गज और टिकटॉक स्टार ‘पापा जेक’ लार्सन का 102 साल की उम्र में निधन

Newsडी-डे दिग्गज और टिकटॉक स्टार ‘पापा जेक’ लार्सन का 102 साल की उम्र में निधन

पेरिस, 20 जुलाई (एपी) द्वितीय विश्व युद्ध का हिस्सा रहे और टिकटॉक पर मशहूर जेक लार्सन का 102 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पापा जेक के नाम से जाने जाते थे।

वर्ष 1944 में जर्मनी द्वारा नॉरमैंडी पर धावा बोले जाने के दौरान उनकी ओर से हो रही गोलीबारी में लार्सन बच गए थे।

लार्सन सोशल मीडिया मंच टिकटॉक पर द्वितीय विश्व युद्ध के अपने अनुभव को साझा करते थे, जिससे टिकटॉक पर उनके 12 लाख फॉलोअर्स हो गए थे।

लार्सन की पोती मैक्केला लार्सन ने उनके (जेक लार्सन) के सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे प्यारे पापा जेक का 17 जुलाई को 102 साल की उम्र में निधन हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि पापा कहते थे कि वह आप सभी से बहुत प्यार करते थे।’’

20 दिसंबर, 1922 को मिनेसोटा के ओवाटोना में जन्मे लार्सन 1938 में नेशनल गार्ड में भर्ती हुए थे। हालाँकि उन्होंने अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला था क्योंकि उस समय उनकी उम्र सिर्फ़ 15 साल थी। जनवरी 1942 में उन्हें विदेश भेज दिया गया और उत्तरी आयरलैंड में तैनात किया गया। वे ऑपरेशन सार्जेंट बन गए और नॉरमैंडी पर आक्रमण की योजना बनायी।

वह मित्र देशों की उन सेनाओं में शामिल थे जिन्होंने 6 जून, 1944 को डी-डे के दिन नॉरमैंडी के तट पर हमला किया।

एपी प्रीति नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles