28.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

जम्मू-कश्मीर : आतंकवादी साजिश की जांच के लिए एनआईए ने 32 ठिकानों पर छापे मारे

Newsजम्मू-कश्मीर : आतंकवादी साजिश की जांच के लिए एनआईए ने 32 ठिकानों पर छापे मारे

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों की ओर से रची गई साजिश की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में 32 ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई, उनमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू और कश्मीर (यूएलएफजेएंडके), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (एमजीएच), जम्मू-कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (जेकेएफएफ), कश्मीर टाइगर्स, पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से जुड़े लोगों तथा उनके सहयोगियों के आवासीय परिसर शामिल हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और अल-बद्र जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों में छापे मारे गए।

एनआईए की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान समर्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों की ओर से रची गई साजिश के खिलाफ जारी जांच का हिस्सा थी।

बयान में कहा गया है, “आज की कार्रवाई के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 32 ठिकानों पर तलाशी ली गई।”

इसमें कहा गया है कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ली गई, वे आतंकवादी गतिविधियों में सहयोग देने, आतंकवादियों की मदद करने, धन जुटाने और चुंबकीय बम, आईईडी (परिष्कृत विस्फोटक उपकरण), मादक पदार्थों और हथियारों एवं गोला-बारूद के भंडारण तथा वितरण में संलिप्तता को लेकर एनआईए की जांच के दायरे में हैं।

एनआईए की जांच के मुताबिक, ये संगठन पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए स्थानीय युवाओं को बरगलाकर और आतंकवादी सहयोगियों को एकजुट करके आतंकवाद तथा हिंसा की वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं।

एनआईए ने कहा कि जांच से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया मंच और ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

जांच एजेंसी ने कहा, “वे (पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन) कश्मीर घाटी में अपने कारिंदों तक हथियार/गोला-बारूद, विस्फोटक, नशीले पदार्थ आदि पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

उसने बताया कि तलाशी के दौरान दो कारतूस, एक खोखा और एक खंजर जब्त किया गया।

एनआईए के अनुसार, छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण भी मिले हैं, जिनमें बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक डेटा और दस्तावेज हैं।

एजेंसी ने कहा कि आतंकवादी साजिश का भंडोफोड़ करने के लिए वह इन दस्तावेजों और डेटा की गहन जांच करेगी।

भाषा पारुल माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles