नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जून में आतंकवाद के खिलाफ एक सप्ताह का अभियान चलाएगी और अगले सप्ताह अपने महासचिव एम ए बेबी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर भेजेगी। पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वामपंथी दल ने यह भी कहा कि वह आपातकाल की घोषणा के 50 वर्ष पूरे होने पर ‘‘लोकतंत्र की रक्षा में’’ नाम से कार्यक्रम आयोजित करेगा।
उसने कहा कि इस अवसर का उपयोग ‘‘आपातकाल के दौरान आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की संदिग्ध भूमिका को उजागर करने’’ के लिए किया जाएगा।
माकपा के मुताबिक, ये निर्णय तीन से पांच जून तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में लिए गए।
वाम दल ने कहा कि उसकी केंद्रीय समिति ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले का इस्तेमाल कर ‘‘आतंकवाद, युद्धोन्माद और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के प्रयासों’’ के खिलाफ जून में एक सप्ताह लंबा अभियान चलाने का फैसला किया है।
माकपा ने बताया कि बेबी के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 10-11 जून को कश्मीर का दौरा करेगा। पार्टी ने यह भी कहा कि वह फलीस्तीन के गाजा में इजराइल द्वारा किये गए ‘नरसंहार’ के खिलाफ तत्काल विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष