32.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

मुसेटी ने चोट के कारण मुकाबला बीच में छोड़ा, अल्काराज फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे

Newsमुसेटी ने चोट के कारण मुकाबला बीच में छोड़ा, अल्काराज फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे

पेरिस, छह जून (एपी) गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेटी के चौथे सेट की शुरुआत में चोट के कारण मुकाबले से हटने से फाइनल में पहुंच गये।

आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के मुसेटी ने मुकाबले से जब हटने का फैसला किया उस समय अल्काराज 4-6, 7-6, 6-0, 2-0 से आगे चल रहे थे

स्पेन के दूसरी वरीयता प्राप्त अल्काराज ने फाइनल में जगह पक्की होने के बाद कहा, ‘‘ इस तरह का मैच जीतना बहुत अच्छी बात नहीं है। लोरेंजो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।’’

इस 22 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही फिर से कोर्ट पर देख पाऊंगा।’’

मुसेटी ने तीसरे सेट के आखिर में बायीं जांघ का उपचार कराया। उन्होंने चौथे सेट की शुरूआत में भी उपचार लिया लेकिन इससे मदद नहीं मिली।

तेईस वर्षीय मुसेटी तीसरे सेट के 16 मिनट बाद 5-0 से पीछे थे, जब उन्होंने ट्रेनर को बुलाया। अल्काराज ने अगले गेम में मुसेटी की सर्विस तोड़कर 21 मिनट में सेट जीत लिया। इस सेट में अल्काराज ने 29 में से 24 अंक जीते।

मुसेटी कोर्ट में दौड़ लगाने में काफी परेशानी हो रही थी।  उन्होंने फिर से ट्रेनर को बुलाया।

अल्काराज ने चोथे सेट में उनकी सर्विस तोड़कर 2-0 की बढ़त बना ली, जिसके बाद मुसेटी धीरे-धीरे नेट की ओर बढ़े और अल्काराज ने उन्हें गले लगाया।

अल्काराज ने पहले सेट में 16 गलतियां की जिसे मुसेटी ने अपने नाम किया।

अल्काराज ने कहा, ‘पहले दो सेट वाकई मुश्किल थे। जब मैंने दूसरा सेट जीता तो मुझे राहत मिली।’’

फाइनल में अल्काराज के सामने विश्व रैंकिंग के शीर्ष खिलाड़ी इटली के यानिक सिनर या 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच की चुनौती होगी।

एपी आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles