32.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को बिहार के सीवान में रैली को संबोधित करेंगे: जायसवाल

Newsप्रधानमंत्री मोदी 20 जून को बिहार के सीवान में रैली को संबोधित करेंगे: जायसवाल

सीवान (बिहार), छह जून (भाषा) बिहार के दो दिवसीय दौरे के कुछ सप्ताह बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को सीवान जिले का दौरा करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रमुख दिलीप कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को दी।

प्रस्तावित दौरा प्रधानमंत्री का हाल के समय में बिहार का तीसरा दौरा होगा। उन्होंने इससे पहले पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 24 अप्रैल को मधुबनी का दौरा किया था।

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शिविरों पर भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए जवाबी हमले के बाद मोदी 29 और 30 मई को पटना और रोहतास जिले के बिक्रमगंज के दो दिवसीय दौरे पर थे।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दिन में सीवान का दौरा किया।

जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी सीवान रैली में बिहार और यहां के लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं करेंगे। उनकी दूरदृष्टि और कड़ी मेहनत ने एक नए भारत का निर्माण किया है और वह एक लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं। जब मोदी जी बिहार आते हैं, तो राज्य को विकास और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं के रूप में उपहार मिलते हैं।’

उन्होंने दावा किया कि बिहार ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार प्रगति कर रहा है।’’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सीवान रैली प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक जनसभा होगी।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles