29.2 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

दिल्ली सरकार ने 75 ‘सीएम श्री’ विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती अभियान शुरू किया

Newsदिल्ली सरकार ने 75 ‘सीएम श्री’ विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती अभियान शुरू किया

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) दिल्ली सरकार ने 75 ‘सीएम श्री’ विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है। एक आधिकारिक परिपत्र से यह जानकारी मिली।

‘सीएम श्री’ स्कूल एक साल के भीतर शुरू होने वाले हैं।

शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने एक विशेष ‘इंटरफेस’ प्रक्रिया के माध्यम से इन विद्यालयों में स्थानांतरण के लिए मौजूदा सरकारी स्कूल के शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

परिपत्र के अनुसार, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) और विभिन्न शिक्षण भूमिकाओं के लिए पद उपलब्ध हैं।

परिपत्र में कहा गया, ‘‘इच्छुक शिक्षकों को नौ जून को रात 11 बजकर 59 मिनट तक ई-मेल के माध्यम से अपने आवेदन जमा करने होंगे। आवेदकों के पास सेवानिवृत्ति तक कम से कम पांच साल शेष होने चाहिए।’’

परिपत्र में कहा गया है कि ‘इंटरफेस’ सत्र पीआरटी एवं टीजीटी के लिए 11 जून को और पीजीटी एवं अन्य शिक्षकों के लिए 12 जून को आयोजित किए जाएंगे। सत्र हर दिन सुबह 10 बजे शुरू होंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि इन स्कूल में से 12 विद्यालयों का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया जाएगा, जबकि शेष 63 मौजूदा सरकारी भवनों में स्थापित किए जाएंगे, जिनका ‘सीएम श्री’ संस्थानों के उन्नत मानकों के अनुरूप पुनर्निर्माण किया जाएगा।

‘सीएम श्री’ स्कूल पहल की घोषणा दिल्ली सरकार के बजट 2025-26 के दौरान की गई थी, जिसमें इन स्कूलों की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

केंद्र सरकार के ‘पीएम श्री’ स्कूलों की तर्ज पर बनाए गए ‘सीएम श्री’ स्कूलों का लक्ष्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा 2023 को लागू करना है।

यह पहल स्मार्ट क्लासरूम, कृत्रिम मेधा (एआई)-आधारित शिक्षण उपकरण और डेटा साइंस और रोबोटिक्स के पाठ्यक्रमों सहित आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने पर केंद्रित है।

भाषा सुरभि खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles