प्रयागराज, 27 मई (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई अधिवक्ताओं के चैंबर और मल्टी लेवल पार्किंग भवन का उद्घाटन करने के लिए 31 मई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय आएंगे।
मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में निबंधक (प्रोटोकॉल) ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। अन्य अतिथियों में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश शामिल होंगे।
उद्घाटन के बाद चैंबरों का आबंटन जुलाई, 2025 से शुरू होगा और इस संबंध में विवरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
भाषा राजेंद्र
नोमान
नोमान