गुवाहाटी, 30 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य का पहला वन्यजीव स्वास्थ्य एवं अनुसंधान संस्थान डिब्रूगढ़ जिले के दिनजान में बनेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 250 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जा रहा यह संस्थान 120 बीघा क्षेत्र में फैला होगा।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘असम का पहला वन्यजीव स्वास्थ्य एवं अनुसंधान संस्थान दिनजान में 250 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है।’
उन्होंने कहा कि यह पहल अत्याधुनिक निदान, फोरेंसिक और नीतिगत समर्थन के साथ हमारी जैव विविधता की रक्षा करेगी।
इस संस्थान की आधारशिला फरवरी 2021 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा रखी गई थी। इसका उद्देश्य राज्य की समृद्ध जैव विविधता को संरक्षित करना और देश-विदेश के वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं को अनुसंधान और अध्ययन के लिए एक मंच प्रदान करना है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा