उत्तरकाशी, 30 मई (भाषा) यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रही गुजरात की निवासी एक महिला श्रद्धालु की शुक्रवार को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गयी।
बड़कोट थाने से मिली जानकारी के अनुसार, कनक बेन पटेल (62) की यमुनोत्री मंदिर से पहले देव दर्शनी के पास तबियत खराब हो गयी, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की मदद से जानकीचटटी सरकारी अस्पताल ले गए।
अस्पताल पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । श्रद्धालु आणंद के मेघवा क्षेत्र की रहने वाली थीं ।
भाषा सं दीप्ति जोहेब
जोहेब