29.2 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

डाक विभाग ने डिजिटल पता के बुनियादी ढांचे के लिए जारी किया नीतिगत दस्तावेज

Newsडाक विभाग ने डिजिटल पता के बुनियादी ढांचे के लिए जारी किया नीतिगत दस्तावेज

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) डाक विभाग ने राष्ट्रीय ‘डिजिटल एड्रेस डीपीआई’ के लिए एक ढांचा तैयार करने के इरादे से ‘डिजिटल हब फॉर रेफरेंस एंड यूनिक वर्चुअल एड्रेस’ (ध्रुव) नामक एक नीतिगत दस्तावेज जारी किया है। शुक्रवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

ध्रुव दस्तावेज एक मानकीकृत, अंतर-संचालनीय और भू-कूटबद्ध डिजिटल एड्रेसिंग प्रणाली की परिकल्पना करता है जो पते की जानकारी के सुरक्षित, सहमति-आधारित और निर्बाध साझाकरण का समर्थन करता है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘इसके मूल में ‘एक सेवा के रूप में पता’ की अवधारणा है जो उपयोगकर्ताओं, सरकारी संस्थाओं और निजी क्षेत्र के संगठनों के बीच सुरक्षित और कुशल बातचीत का समर्थन करने के लिए पता डेटा प्रबंधन से जुड़ी सेवाओं का समूह है।’

इस पहल का उद्देश्य पता सूचना प्रबंधन को एक मूलभूत सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (डीपीआई) के रूप में चिह्नित करना है जो प्रभावी शासन, समावेशी सेवा वितरण और बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव के लिए महत्वपूर्ण है।

ध्रुव का उद्देश्य एक सहयोगी पारिस्थितिकी को बढ़ावा देना है जिसमें सार्वजनिक और निजी हितधारक एक सुरक्षित एवं विश्वसनीय डिजिटल बुनियाद पर निर्मित उपयोगकर्ता-केंद्रित समाधान का मिलकर निर्माण करते हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इसका उद्देश्य मंत्रालयों, राज्य सरकारों और अन्य हितधारकों द्वारा व्यापक आधार पर अपनाए जाने के माध्यम से शासन, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक और वित्तीय समावेशन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles