वाशिंगटन, 11 जून (एपी) अरबपति एलन मस्क ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विवाद से पीछे हटते हुए कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर किये गए अपने पोस्ट पर खेद है, जिसके कारण ‘‘बात बहुत आगे बढ़ गई थी।’’
मस्क ने बुधवार की सुबह पोस्ट किया, ‘‘मुझे पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अपने कुछ पोस्ट पर पछतावा है। इनमें बात बहुत आगे बढ़ गई थी।’’
मस्क का वैसे राष्ट्रपति के साथ संबंध विच्छेद करना, जिसके चुनाव में उन्होंने सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए थे, व्हाइट हाउस में उनके प्रभाव को समाप्त करने वाला प्रतीत होता है।
इस विवाद के कारण मस्क की कंपनियों पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर भी चिंताएं जताई गई हैं।
एक प्रमुख सरकारी ठेकेदार के रूप में मस्क को प्रतिशोध की कार्रवाई पर व्यावसायिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। ट्रंप पहले ही मस्क के अनुबंधों में कटौती करने की धमकी दे चुके हैं।
मस्क ने इससे पहले एक पोस्ट हटा दी थी, जिसमें उन्होंने बिना सबूत के दावा किया था कि सरकार राष्ट्रपति के जेफरी एपस्टीन (नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न का आरोपी) के साथ संबंधों के बारे में जानकारी छिपा रही है।
इस बीच ट्रंप को परेशान करने वाले अन्य पोस्ट में मस्क ने खर्च संबंधी विधेयक को ‘घृणित’ करार देते हुए ट्रंप की चुनावी जीत का श्रेय लेने का दावा किया।
ट्रंप ने रविवार को एनबीसी की क्रिस्टन वेल्कर से कहा कि वह अपने रिश्ते सुधारने की कोई इच्छा नहीं रखते हैं और चेतावनी दी कि यदि मस्क आगामी चुनावों में डेमोक्रेट्स की मदद करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने पड़ सकते हैं।
एपी संतोष सुरेश
सुरेश