24.8 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

बैंक ऋण मंजूरी में ‘अनियमितताओं’ को लेकर अंडमान के पूर्व सांसद से पूछताछ, पासपोर्ट जब्त

Newsबैंक ऋण मंजूरी में ‘अनियमितताओं’ को लेकर अंडमान के पूर्व सांसद से पूछताछ, पासपोर्ट जब्त

पोर्ट ब्लेयर, एक जून (भाषा) अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ​​ने अंडमान एवं निकोबार राज्य सरकारी सहकारी बैंक (एएनएससीबीएल) द्वारा ऋण स्वीकृत करने के मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर केंद्रशासित प्रदेश से पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता कुलदीप राय शर्मा से पूछताछ की और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एएनएससीबीएल के उपाध्यक्ष शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सीआईडी ​​ने हमारी जांच के तहत उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया है। उन्हें आवश्यकता पड़ने पर जांच अधिकारियों के सामने फिर से पेश होने के लिए कहा गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूर्व अध्यक्ष दिवंगत भगत सिंह (कुलदीप राय शर्मा के पिता), एएनएससीबीएल के निदेशकों और उनके रिश्तेदारों सहित 65 व्यक्तियों/कंपनियों की मूल ऋण फाइल भी जब्त कर ली हैं…।’’

अधिकारी ने कहा कि स्वीकृत ऋण खातों से धन के प्रवाह का पता लगाने के लिए एक फॉरेंसिक लेखा परीक्षा विशेषज्ञ की मदद लेने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा है कि कम समय में बड़ी राशि निकाली गई जिससे संदेह पैदा हो रहा है कि निधि का दुरुपयोग किया गया या उसे हस्तांतरित किया गया। जब्त किए गए दस्तावेजों से संपत्ति मूल्यांकन प्रमाणपत्रों में भी हेराफेरी का पता चलता है।’’

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एएनएससीबी की प्रबंध समिति ने अग्रिम राशि मंजूर करते समय ऋण जांच समिति की सिफारिशों के साथ-साथ सीआईबीआईएल रिपोर्ट की भी कथित तौर पर अनदेखी की।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles