28.4 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

गोयल ने सिंगापुर के साथ भारतीय पोत परिवहन क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा की

Newsगोयल ने सिंगापुर के साथ भारतीय पोत परिवहन क्षेत्र में अवसरों पर चर्चा की

(राजेश राय)

(फाइल फोटो के साथ)

पेरिस, तीन जून (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री गान किम योंग के साथ मंगलवार को बैठक की और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने एवं भारतीय पोत परिवहन क्षेत्र के व्यापक अवसरों पर चर्चा की।

गोयल व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस के नेताओं और कारोबारियों से मिलने के लिए आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। इसका मकसद दोनों देशों के बीच संबंध गहरे करना है।

मंत्री ने पिछले तीन दिन में बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) और मंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के कार्यकारी निदेशक फतिह बिरोल, नाइजीरिया के व्यापार मंत्री जुमोके ओडुवोले, फ्रांस के अर्थव्यवस्था एवं वित्त मंत्री एरिक लोम्बार्ड, मोटर वाहन आपूर्तिकर्ता कंपनी वेलियो ग्रुप के सीईओ क्रिस्टोफ पेरिलाट तथा लोरियल ग्रुप के सीईओ निकोलस हिरोनिमस के साथ मुलाकात की और भारत में निवेश के विशाल अवसरों का उल्लेख किया।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री तथा व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग के साथ बैठक की।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की गई। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों खासकर पोत परिवहन क्षेत्र में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले व्यापक अवसरों का उल्लेख किया।’’

पोत परिवहन क्षेत्र पर चर्चा कई मायने में महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा एवं व्यवसायों के लिए परिवहन लागत में कमी आएगी।

लाल सागर संकट के दौरान भारतीय निर्यातकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और विदेशी पोत परिवहन मार्गों द्वारा लगाए गए उच्च शुल्क के कारण माल ढुलाई दरों में तेजी से वृद्धि हुई।

केंद्रीय बजट में भारत के पोत परिवहन क्षेत्र की विशाल क्षमता को साकार करने के लिए जोरदार प्रोत्साहन दिया गया है। बजट में शेयर या ऋण प्रतिभूतियों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान कर भारत के समुद्री क्षेत्र का समर्थन करने के लिए समुद्री विकास कोष (एमडीएफ) की स्थापना का प्रस्ताव भी किया गया है। इस कोष से जहाज अधिग्रहण के वित्तपोषण में सीधा फायदा मिलेगा।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles