27.9 C
Jaipur
Sunday, July 20, 2025

अमेरिकी उप विदेश मंत्री से मुलाकात करेगा भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल

Newsअमेरिकी उप विदेश मंत्री से मुलाकात करेगा भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल

(योषिता सिंह)

वाशिंगटन, छह जून (भाषा) अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ शुक्रवार को सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे जो उन्हें भारत के समक्ष आतंकवाद के खतरे और इस वैश्विक खतरे के खिलाफ नयी दिल्ली के मजबूत रुख के बारे में जानकारी देगा।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय सांसद तीन जून को यहां पहुंचे थे, जहां उन्होंने अमेरिकी सांसदों, शीर्ष सरकारी अधिकारियों, विचारक संस्थाओं, नीति विशेषज्ञों और मीडिया के साथ बैठक की।

यह बैठक 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत की वैश्विक संपर्क पहल का हिस्सा थी। इस आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।

अमेरिकी विदेश विभाग के शुक्रवार के दैनिक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा गया, ‘उप मंत्री लैंडाउ विदेश विभाग में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।’

यह प्रतिनिधिमंडल भारत द्वारा नियुक्त सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंच बनाने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का जिम्मा सौंपा गया है। इसका उद्देश्य पाकिस्तान के आतंकवाद के साथ संबंध को उजागर करना है।

प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को ‘व्हाइट हाउस’ में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से मुलाकात की थी, जिसके बारे में थरूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह काफी अच्छी बैठक थी।

कैपिटल में, प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को होमलैंड सुरक्षा समिति सदस्य सीनेटर एंडी किम के साथ ‘सार्थक बातचीत’ भी की थी।

प्रतिनिधिमंडल ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्य सीनेटर क्रिस वान होलेन से भी बातचीत की और उन्हें पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के खतरे के बारे में जानकारी दी, जिसने भारत और अमेरिका दोनों को प्रभावित किया है।

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में सांसद सरफराज अहमद, जी हरीश मधुर बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, मिलिंद देवड़ा, तेजस्वी सूर्या और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत संधू शामिल हैं।

भाषा

अमित प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles