26.1 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

दिल्ली में बहनों पर गोली चलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Newsदिल्ली में बहनों पर गोली चलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में दो बहनों पर कथित तौर पर हमला करने और गोली चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान रवि (22), हितेश (22) और आशीष (31) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी दोस्त हैं और उन्होंने पीड़ितों के भाई अमन उर्फ ​​रज्जी के साथ हुई गोलीबारी की घटना का बदला लेने के लिए पीड़ितों पर गोली चलाई।

पुलिस के अनुसार, रवि ने लगभग तीन महीने पहले द्वारका साउथ थाने में अमन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता महिला द्वारका सेक्टर सात में रहती है, जिसे एक जून को झगड़े के दौरान रवि ने गोली मार दी थी। उस समय उसके साथ उसकी बहन भी थी। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बहनों पर कथित तौर पर हमला किया और गोली चला दी, जिससे शिकायतकर्ता घायल हो गया।’’

अधिकारी ने बताया कि झड़प के दौरान आशीष नामक एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया, जबकि रवि, हितेश और उसका एक अन्य साथी मोनू भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘तकनीकी जांच से पता चला कि रवि केवल ऐप के माध्यम से ही संवाद कर रहा था और रैंडम हॉटस्पॉट नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा था। उसका अंतिम लोकेशन मनाली, हिमाचल प्रदेश में पाई गई थी।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम मनाली भेजी गई, जहां उन्होंने आरोपियों की पहचान की और उनका पता लगाया। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि रवि और हितेश दिल्ली वापस जाने वाली बस में सवार हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि टीम ने हरियाणा के मुरथल में बस को रोका और दोनों को पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान रवि ने अवैध पिस्तौल से महिला पर गोली चलाने की बात स्वीकार की, जिसे बाद में उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दोस्त के घर से बरामद किया गया।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस अब भी चौथे आरोपी मोनू की तलाश कर रही है, जो फरार है। उन्होंने बताया कि रवि पर हत्या के प्रयास समेत तीन अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles